Get App

IndiGo Flight Bird Hit: इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, 272 यात्रियों को लेकर नागपुर लौटा विमान, टला बड़ा हादसा

IndiGo Flight Bird Hit: नागपुर एयरपोर्ट के सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर अबिद रूही ने बताया, 'इंडिगो की फ्लाइट 6E812 जो नागपुर से कोलकाता जा रही थी, उसमें एक पक्षी के टकराने का संदेह है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 11:43 AM
IndiGo Flight Bird Hit: इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, 272 यात्रियों को लेकर नागपुर लौटा विमान, टला बड़ा हादसा

IndiGo Flight: इंडिगो एयरलाइन के एक विमान को नागपुर से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौटना पड़ा, क्योंकि वह एक पक्षी से टकरा गया था। इस फ्लाइट में 272 यात्री सवार थे। विमान कोलकाता जा रहा था, लेकिन बीच हवा में ही क्रू ने यू-टर्न लेकर वापस नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पक्षी से टकराने से विमान को हुआ नुकसान

पक्षी के टकराने से विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। नागपुर एयरपोर्ट के रनवे से मिली एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट का एक कर्मचारी विमान का निरीक्षण कर रहा है और विमान का अगला हिस्सा (नोज) क्षतिग्रस्त दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें