कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में शर्मनाक और डराने वाले तथ्य सामने आए हैं। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह वारदात पूरी तरह से पहले से योजना बनाकर की गई थी और पीड़िता को कॉलेज में एडमिशन लेने के पहले ही दिन से निशाना बनाया जा रहा था। चार आरोपियों में तीन—मोनोजीत मिश्रा, प्रतीम मुखर्जी और जैद अहमद ने कई दिन पहले ही साजिश रच ली थी। चौथा आरोपी कॉलेज का एक सिक्योरिटी गार्ड है।