Market Trade setup : यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद, निफ्टी ने 18 सितंबर को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त दर्ज की और 93 अंकों की बढ़त के साथ 25,400 के ऊपर बंद हुआ। बाजार का रुख तेजी के पक्ष में बना हुआ है,लेकिन अगले तेजी के चरण की शुरुआत से पहले कुछ कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 25500 का स्तर अब निफ्टी के लिए अगली बड़ी दीवार नजर आ रहा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर 25,669 पर स्थित जून के हाई के फिर से हासिल होने की उम्मीद नजर आ रही है। हालांकि, इसे तोड़ने और इससे ऊपर बने रहने में विफलता के चलते कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,330-25,250 के स्तर पर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है।