News18 SheShakti 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने गुरुवार (21 अगस्त) को CNN-News18 के SheShakti दिल्ली एडिशन में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पहली बार बताया कि वह ऐसे दौर में सोशल मीडिया पर कैसे काम करती हैं जहां सेलिब्रिटीज लगातार यूजर्स के निगरानी में रहते हैं। एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि भले ही उन पर पॉजिटिव या नेगेटिव कमेंट आती रहती हैं। लेकिन वह उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देतीं। इन टिप्पणियों से कैसे निपटती हैं, इस बारे में बताते हुए न्यूज 18 के दर्शकों के साथ शेयर किया।