Get App

SheShakti 2025: 'लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं'; सोशल मीडिया पर बढ़ रहे नफरत पर बोलीं एक्ट्रेस कृति सेनन

News18 SheShakti 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने गुरुवार (21 अगस्त) को पहली बार बताया कि वह ऐसे दौर में सोशल मीडिया पर कैसे काम करती हैं जहां सेलिब्रिटीज लगातार लोगों की निगरानी में रहते हैं। CNN-News18 के SheShakti कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि भले ही उन पर पॉजिटिव या नेगेटिव कमेंट आती रहती हैं। लेकिन वह उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देतीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 11:31 PM
SheShakti 2025: 'लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं'; सोशल मीडिया पर बढ़ रहे नफरत पर बोलीं एक्ट्रेस कृति सेनन
News18 SheShakti 2025: एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा कि वह सोशल मीडिया कमेंट्स को ज्यादा महत्व नहीं देतीं

News18 SheShakti 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने गुरुवार (21 अगस्त) को CNN-News18 के SheShakti दिल्ली एडिशन में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पहली बार बताया कि वह ऐसे दौर में सोशल मीडिया पर कैसे काम करती हैं जहां सेलिब्रिटीज लगातार यूजर्स के निगरानी में रहते हैं। एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि भले ही उन पर पॉजिटिव या नेगेटिव कमेंट आती रहती हैं। लेकिन वह उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देतीं। इन टिप्पणियों से कैसे निपटती हैं, इस बारे में बताते हुए न्यूज 18 के दर्शकों के साथ शेयर किया।

सोशल मीडिया आलोचकों के बारे में कृति ने कहा कि उन्होंने ऐसे लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लेना सीख लिया है। कृति सेनन ने कहा, "मैं टिप्पणियों या लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती क्योंकि मुझे लगता है कि कोई अपनी 'भड़ास' किसी और पर निकाल रहा है। इसलिए मैं इसे गंभीरता से नहीं लेती।" उन्होंने कहा कि टारगेटेड ट्रोलिंग करने वाले व्यक्ति की बजाय आलोचक का हम स्वागत करते हैं।

कृति ने इस बात पर जोर दिया कि उनके लिए असल में सोशल मीडिया क्या मायने रखता है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मैं आपको नहीं जानती, तो क्या मैं आपकी बातों का जवाब दे पाऊंगी? मुझे लगता है कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल इसके अच्छे पहलू के लिए करती हूं, यानी मुझे अपने फैंस से जुड़ना पसंद है। मुझे सिर्फ फिल्मों से परे लोगों से जुड़ना पसंद है।"

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे यह भी लगता है कि फिल्मों में एक साल में दो आती हैं। यानी शायद ही 3 आ जाएं। कभी-कभी एक साल में एक भी फिल्म नहीं होती। इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े रहना अच्छा है। लेकिन इसके अलावा, मुझे लगता है कि कोई भी आपको आपके सोशल मीडिया के लिए याद नहीं रखेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें