Kufri Ground Report: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण भूस्खलन से चार नेशनल हाईवे समेत 617 सड़कें बंद हो गई हैं। कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़े हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा रूट पर भारी तबाही हुई। इसके कारण किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित कर दी गई है। राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश गुरुवार (7 अगस्त) को भी जारी रही। शिमला के सभी टूरिस्ट स्पॉट्स, होटल, होम स्टे, ढाबे और रेस्टोरेंटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।