Get App

Kufri Ground Report: हिमाचल के मशहूर टूरिस्ट प्लेस कुफरी में लॉकडाउन जैसी स्थिति! दुकानें बंद और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जानें क्यों

Kufri Ground Report: हिमाचल प्रदेश के मशहूर टूरिस्ट प्लेस कुफरी में इस समय कोरोना लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं। टूरिस्ट डेस्टिनेशन के सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे हैं। शिमला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में कई दुकानों में ताले लगे हुए नजर आ रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 8:01 PM
Kufri Ground Report: हिमाचल के मशहूर टूरिस्ट प्लेस कुफरी में लॉकडाउन जैसी स्थिति! दुकानें बंद और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जानें क्यों
Kufri Ground Report: मशहूर टूरिस्ट प्लेस कुफरी में इस समय कोरोना लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं

Kufri Ground Report: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण भूस्खलन से चार नेशनल हाईवे समेत 617 सड़कें बंद हो गई हैं। कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़े हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा रूट पर भारी तबाही हुई। इसके कारण किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित कर दी गई है। राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश गुरुवार (7 अगस्त) को भी जारी रही। शिमला के सभी टूरिस्ट स्पॉट्स, होटल, होम स्टे, ढाबे और रेस्टोरेंटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

हिमाचल प्रदेश के मशहूर टूरिस्ट प्लेस कुफरी में तो इस समय कोरोना लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं। टूरिस्ट डेस्टिनेशन के सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे हैं। शिमला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में कई दुकानों में ताले लगे हुए नजर आ रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं। कुफरी और इसके आसपास के एरिया में मंगलवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है

कुफरी के अलावा सैंज, फागू, चायलकोटी, बलदैया, मशोबरा, धरेच, सतोग, नेरिपुल, धमांदरी, चियोग, ददास सहित कई पंचायतो में भारी भूस्खलन और मलबा आने से गावं की अधिकतर प्रमुख सड़के बंद हो गई हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए ठियोग के SDM शशांक गुप्ता ने बुधवार सुबह ही सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के सभी स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगले कुछ दिनों तक नदियों-नालों के पास जाने से परहेज करें। साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

कुफरी में 35 साल से घोड़े चलाने का काम करने वाले बिशन सिंह ने 'न्यूज 18' से कहा, "ऐसे हालात सिर्फ कोरोना में ही थे। शिमला पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन मंडी जिला या अन्य स्थानों में होने वाली घटनाओं की वजह से सैलानी कुफरी आने से डर रहे हैं। पिछले ढेड़ महीने से सभी की कमाई ठप है। हमें तो घोड़ों के खर्च के साथ-साथ घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है।"

स्थानीय निवासी ईश्वर लाल चंदेल ने चैनल से कहा, "कुल्लू या मंडी में हो रही तबाही के वीडियो एकदम से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर शिमला के नाम से फर्जी खबरें चलना शुरू हो जाती है, जिससे नुकसान हो रहा है। टूरिस्ट दहशत में आ रहे हैं। जबकि शिमला के पर्यटक स्थलों पर कोई नुकसान नहीं हुआ।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें