Kunal Kamra Joke Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने स्टैंड-अप शो में की गई गद्दार टिप्पणी के बाद अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया है। कॉमेडियन ने विवाद में FIR दर्ज होने के बाद अब अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कामरा ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा, "मैं विल्लुपुरम (तमिलनाडु) का रहने वाला हूं। अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है।
