पिछले महीने भारत के पूर्व चीफ जस्टिस (CJI) बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश के कारण चर्चा में आए एक वकील पर मंगलवार को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर के अंदर हमला किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के अनुसार, वकील राकेश किशोर को कुछ अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया और उन पर चप्पल से हमला करने की कोशिश की। वीडियो में दिखाई देता है कि एक छोटा समूह उनके पास आता है और उनकी ओर चप्पलें फेंकता है। तभी आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं और स्थिति को काबू में करते हैं। हमलावरों के चेहरे वीडियो में साफ नज़र नहीं आ रहे, इसलिए उनकी पहचान फिलहाल पता नहीं चल सकी है।
