Get App

अगर सरदार पटेल को मिलती पूरी जिम्मेदारी, तो आज जम्मू-कश्मीर का इतिहास अलग होता: LG मनोज सिन्हा

कार्यक्रम के दौरान, जिसका विषय “कश्मीर, हैदराबाद और सरदार” था, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि अगर 1947 में जम्मू-कश्मीर को जोड़ने की पूरी जिम्मेदारी सरदार पटेल को दी गई होती, तो आज जम्मू-कश्मीर का इतिहास अलग होता

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:27 PM
अगर सरदार पटेल को मिलती पूरी जिम्मेदारी, तो आज जम्मू-कश्मीर का इतिहास अलग होता: LG मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा सोमवार को गुजरात के वडोदरा में आयोजित “Sardar@150 Unity March” (पदयात्रा) में शामिल हुए

जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा सोमवार को गुजरात के वडोदरा में आयोजित “Sardar@150 Unity March” (पदयात्रा) में शामिल हुए। यह राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार पटेल के घर करमसाद से शुरू हुई है। यह लगभग 190 किलोमीटर की दूरी 11 दिनों में तय करेगी और 6 दिसंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर खत्म होगी।

कार्यक्रम के दौरान, जिसका विषय “कश्मीर, हैदराबाद और सरदार” था, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि अगर 1947 में जम्मू-कश्मीर को जोड़ने की पूरी जिम्मेदारी सरदार पटेल को दी गई होती, तो आज जम्मू-कश्मीर का इतिहास अलग होता।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर का मामला नहीं संभाला, फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि यह भारत का हिस्सा बना रहे। सरदार पटेल शुरू से ही साफ थे कि जम्मू-कश्मीर का एक इंच भी पाकिस्तान को नहीं दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें