Lucknow Double Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में दो युवकों की नृशंस हत्या के पीछे यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल, उसकी पत्नी और उसके दो रिश्तेदारों का हाथ है। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल ने हत्या की योजना इसलिए बनाई थी, क्योंकि स्कूल के दिनों में उसकी पत्नी और एक मृतक के बीच प्रेम संबंध थे। दोहरे हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को पत्नी और अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ में काकोरी गांव के बाहर दो लोगों के शव मिले हैं जिनकी गला रेत हत्या किए जाने की आशंका है।