Get App

Lucknow Double Murder: सिपाही ने पत्नी के साथ मिलकर की दो युवकों की हत्या, प्रेम प्रसंग में ले ली दोस्तों की जान

Lucknow Double Murder Case: राजधानी लखनऊ के काकोरी में शुक्रवार रात दो दोस्तों मनोज लोधी (25) और रोहित लोधी (26) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वे घर से पार्टी में जाने की बात कहकर निकले थे। मृतक के परिवार ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मामले में मुख्य आरोपी सिपाही निकला है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 10:05 AM
Lucknow Double Murder: सिपाही ने पत्नी के साथ मिलकर की दो युवकों की हत्या, प्रेम प्रसंग में ले ली दोस्तों की जान
Lucknow Double Murder Case: बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था

Lucknow Double Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में दो युवकों की नृशंस हत्या के पीछे यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल, उसकी पत्नी और उसके दो रिश्तेदारों का हाथ है। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल ने हत्या की योजना इसलिए बनाई थी, क्योंकि स्कूल के दिनों में उसकी पत्नी और एक मृतक के बीच प्रेम संबंध थे। दोहरे हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को पत्नी और अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ में काकोरी गांव के बाहर दो लोगों के शव मिले हैं जिनकी गला रेत हत्या किए जाने की आशंका है।

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए लखनऊ पुलिस ने रविवार (23 मार्च) को कांस्टेबल महेंद्र कुमार (28) और उसकी पत्नी अंकिता उर्फ ​​दीपिका (24) को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल धारदार चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए। काकोरी में शुक्रवार रात दो दोस्तों मनोज लोधी (25) और रोहित लोधी (26) की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)-पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, "काकोरी थाने को शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे पनखेड़ा गांव के बाहर दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली।" अधिकारी ने कहा, "मृतकों की पहचान मनोज (25) और रोहित (26) के रूप में की गई है जो पनखेड़ा गांव के निवासी थे। किसी तेज धारदार हथियार से उनका गला रेता गया था।"

मनोज और रोहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। शव मिलने के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारी ने कहा कि हम मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे की जांच जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें