Maharashtra Politics Latest News: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे भले ही राजनीतिक रूप से अलग हों, लेकिन उन्होंने मराठी भाषा के मुद्दे पर एक साथ आने का फैसला लिया है। दोनों की पार्टियां हिंदी भाषा थोपे जाने और पहली क्लास से 5वीं क्लास के लिए सरकार के त्रिभाषा फॉर्मूले के खिलाफ मिलकर प्रदर्शन करेंगी। वे राज्य के स्कूलों में हिंदी को जबरन थोपने का विरोध करेंगे। साथ ही मराठी भाषा के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों की मांग करेंगे। महाराष्ट्र की राजनीति में कई साल बाद ऐसा देखने को मिलने वाला है कि जब दोनों ठाकरे भाई एक साथ एक मंच पर दिखेंगे।
