Dehuli Massacre : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की एक विशेष अदालत ने 1981 में हुए देहुली नरसंहार मामले में मंगलवार को तीन दोषियों को मौत की सजा सुनाई। इस घटना में 24 दलितों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिनमें महिलाएं और दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। विशेष न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने 12 मार्च को कप्तान सिंह (60), रामपाल (60) और राम सेवक (70) को दोषी करार दिया था। सरकारी वकील रोहित शुक्ला ने बताया कि अदालत ने न केवल तीनों को फांसी की सजा सुनाई, बल्कि उन पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।