Mani Shankar Aiyar News: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाकर एक बार फिर राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान के खिलाफ ठोस सबूत देने में विफल रहा है। अय्यर ने दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हम इकलौते हैं, जो अपनी छाती पीट-पीटकर कहते हैं कि हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार है। लेकिन कोई मानने को तैयार नहींहै । उन्होंने कहा कि 33 देशों में भारत की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडलों ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया।