मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटिल ने मंगलवार को अपना आंदोलन वापस ले लिया। उन्हें हैदराबाद गजेट लागू करने को लेकर सरकारी आदेश (GR) मिल गया, जिसके तहत मराठवाड़ा इलाके के मराठाओं को ‘कुनबी’ दर्जा दिया गया। इस घोषणा के साथ ही आंदोलन पांचवें दिन खत्म हो गया। सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने जरांगे पाटिल को सरकारी आदेश (GR) का ड्राफ्ट सौंपा।