Get App

Maratha Protest: सरकार ने माना मराठा आंदोलन का दम, लागू होगा हैदराबाद गजेट, जानें क्या है ये और क्यों है इतना खास?

प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद पाटिल ने अपने समर्थकों से कहा, “हमारी मांगें पहले ही सरकार को लिखित रूप में दी जा चुकी थीं। हमारी पहली मांग हैदराबाद गजेट को तुरंत लागू करने की थी। अब सरकार ने इस पर फैसला कर लिया है। मंत्री विखे पाटिल ने भरोसा दिलाया है कि अगर प्रदर्शनकारी इस प्रस्ताव को मानते हैं, तो सरकार इस पर सरकारी आदेश (GR) जारी करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 9:28 PM
Maratha Protest: सरकार ने माना मराठा आंदोलन का दम, लागू होगा हैदराबाद गजेट, जानें क्या है ये और क्यों है इतना खास?
Maratha Protest: सरकार ने माना मराठा आंदोलन का दम, लागू होगा हैदराबाद गजेट, जानें क्या है ये और क्यों है इतना खास?

मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटिल ने मंगलवार को अपना आंदोलन वापस ले लिया। उन्हें हैदराबाद गजेट लागू करने को लेकर सरकारी आदेश (GR) मिल गया, जिसके तहत मराठवाड़ा इलाके के मराठाओं को ‘कुनबी’ दर्जा दिया गया। इस घोषणा के साथ ही आंदोलन पांचवें दिन खत्म हो गया। सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने जरांगे पाटिल को सरकारी आदेश (GR) का ड्राफ्ट सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद पाटिल ने अपने समर्थकों से कहा, “हमारी मांगें पहले ही सरकार को लिखित रूप में दी जा चुकी थीं। हमारी पहली मांग हैदराबाद गजेट को तुरंत लागू करने की थी। अब सरकार ने इस पर फैसला कर लिया है। मंत्री विखे पाटिल ने भरोसा दिलाया है कि अगर प्रदर्शनकारी इस प्रस्ताव को मानते हैं, तो सरकार इस पर सरकारी आदेश (GR) जारी करेगी। उप-समिति ने हैदराबाद गजेट को लागू करने की प्रस्तावित मांग को मंजूरी देने का फैसला किया है।”

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने कहा कि GR एक घंटे के अंदर जारी कर दिया जाएगा, जबकि बाकी तीन गजेट को लागू करने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। जरागे पाटिल की आठ मांगों में से छह को मान लिया गया है।

क्या है हैदराबाद गजेट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें