मुंबई में मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में चल रहा मराठा आंदोलन पांचवें दिन निर्णायक दौर में पहुंच गया, जब राज्य की मराठा उप-समिति ने कई अहम मांगों को मान लिया। एक बड़े फैसले के तहत राज्य सरकार ने हैदराबाद गजट को तुरंत लागू करने पर सहमति जताई है। इसके बाद परिवार, गांव और रिश्तेदारी के रिकॉर्ड की जांच के आधार पर मराठाओं को कुनबी जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। यह फैसला प्रदर्शनकारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग- OBC कैटेगरी में मान्यता को पूरा करता है।