Get App

Shivnath Thukral: मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी हेड शिवनाथ ठुकराल देंगे इस्तीफा, आखिर क्या है वजह?

Meta: ठुकराल 2017 में मेटा से जुड़े थे और वो कंपनी के साथ लगभग साढ़े सात साल से काम कर रहे हैं। नवंबर 2022 में राजीव अग्रवाल के जाने के बाद उन्हें मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 8:55 PM
Shivnath Thukral: मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी हेड शिवनाथ ठुकराल देंगे इस्तीफा, आखिर क्या है वजह?
फिलहाल ठुकराल के अगले कदम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है

Meta India: मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी हेड शिवनाथ ठुकराल इस महीने के अंत में अपना पद छोड़ रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग दिग्गज कंपनी के उसके सबसे बड़े यूजर मार्केट से एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का जाना होगा। ठुकराल 2017 में मेटा से जुड़े थे और वो कंपनी के साथ लगभग साढ़े सात साल से काम कर रहे हैं। नवंबर 2022 में राजीव अग्रवाल के जाने के बाद उन्हें मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले, ठुकराल ने लगभग चार साल तक व्हाट्सएप इंडिया में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर के रूप में काम किया था। मार्च 2024 में उन्हें मेटा के पब्लिक पॉलिसी के उपाध्यक्ष के पद पर प्रमोट किया गया था।

ठुकराल के मेटा छोड़ने के फैसले पर मेटा के ग्लोबल पॉलिसी हेड केविन मार्टिन ने कहा, 'शिवनाथ ठुकराल नए अवसरों की तलाश में मेटा छोड़ रहे हैं। इंडिया के लीडरशिप टीम के सदस्य के रूप में, उन्होंने मेटा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्यों छोड़ रहे हैं पद?

शिवनाथ ठुकराल ने 11 जून को लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा, 'यह फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि हितधारकों के साथ हमारी नीतिगत जुड़ाव एक विश्वसनीय और रचनात्मक मोड़ पर है, और हम उस पर और आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'हमेशा कुछ और करने के लिए होता है और मुझे पता है कि टीम चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। कुछ सिस्टम और प्रक्रियाओं को बनाने में मदद करने के बाद, मुझे लगता है कि अब सिस्टम और टीम को अपने दम पर काम करने देने का सही समय है।'

आगे क्या करेंगे ठुकराल?

फिलहाल ठुकराल के अगले कदम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'अभी के लिए, मेरा लक्ष्य थोड़ा और अपनी दौड़ने, स्वास्थ्य और परिवार पर ध्यान देना है... किसी को भी सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिए, इसलिए मैं अगले कदम के बारे में अपडेट दूंगा जो मुझे और सीखने और नई और अलग चीजें करने में मदद करेगा।'

मेटा के लिए भारत क्यों है अहम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें