Get App

'मैं जीना चाहता हूं, 20 दिनों से सोया नहीं' सुसाइड के बाद BLO का दर्दनाक वीडियो आया सामने, SIR के काम को लेकर बताया दबाव!

BLO Suicide: सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार को 7 अक्टूबर को पहली बार BLO की जिम्मेदारी दी गई थी। बूथ लेवल अधिकारी के रूप में उन्हें घर-घर जाकर मतदाता संबंधी जानकारी और दस्तावेज इकट्ठा करने थे। रविवार तड़के उनकी पत्नी बबली ने उन्हें अपने घर पर मृत पाया। एक नोट में उन्होंने लिखा था कि वे BLO की ड्यूटी का दबाव नहीं झेल पा रहे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:27 PM
'मैं जीना चाहता हूं, 20 दिनों से सोया नहीं' सुसाइड के बाद BLO का दर्दनाक वीडियो आया सामने, SIR के काम को लेकर बताया दबाव!
सुसाइड के बाद BLO सर्वेश कुमार का दर्दनाक वीडियो आया सामने, SIR के काम को लेकर बताया दबाव!

मुरादाबाद में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के काम के दबाव में आत्महत्या करने के एक दिन बाद, अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। 46 साल के अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह "जीना चाहता था, लेकिन दबाव बहुत ज्यादा था।" वह वीडियो में कहते हैं, "दीदी, मुझे माफ कर देना, मम्मी, मेरे बच्चों का ध्यान रखना। मैं इस चुनाव कार्य में असफल रहा। मैं एक कदम उठाने जा रहा हूं, और इसके लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार हूं। किसी की कोई गलती नहीं है। मैं बहुत परेशान हूं।

BLO आगे कहते हैं, "मैं 20 दिनों से सो नहीं पाया हूं। अगर मेरे पास समय होता, तो मैं यह काम पूरा कर लेता। मेरी चार छोटी-छोटी बेटियां हैं। मुझे माफ कर देना। मैं आपकी दुनिया से बहुत दूर जा रहा हूं।"

सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार को 7 अक्टूबर को पहली बार BLO की जिम्मेदारी दी गई थी। बूथ लेवल अधिकारी के रूप में उन्हें घर-घर जाकर मतदाता संबंधी जानकारी और दस्तावेज इकट्ठा करने थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें