MP News: मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सीएम मोहन यादव की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में मंत्री एवं सतना की रैगांव सीट से विधायक प्रतिमा बागरी के छोटे भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में ‘ड्रग-नेटवर्क’ नहीं। बल्कि अब भारतीय जनता पार्टी के रिश्तेदार नेटवर्क सक्रिय है। मध्य प्रदेश की शहरी विकास और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी गांजा स्मगलिंग केस में अपने भाई की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने पर मीडिया पर भड़क गई।
