Get App

'बच्चों से किडनैपिंग सीन का ऑडिशन...' मुंबई किडनैपिंग केस में महिला ने आरोपी पर किया ये बड़ा खुलासा

Mumbai Hostage Case : कुछ दिन पहले आरोपी ने हॉल में लगे CCTV कैमरों को यह कहते हुए ढक दिया था कि शूटिंग चल रही है। पीड़िता के मुताबिक, सभी को लगा कि उस दिन भी पहले की तरह किडनैपिंग सीन का ऑडिशन हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 2:35 PM
'बच्चों से किडनैपिंग सीन का ऑडिशन...' मुंबई किडनैपिंग केस में महिला ने आरोपी पर किया ये बड़ा खुलासा
Mumbai Hostage Case: मुंबई किडनैपिंग केस की एक पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया है

Mumbai Hostage Case  : मुंबई किडनैपिंग केस की एक पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया है। उसके मुताबिक, आरोपी रोहित आर्य पिछले कुछ दिनों से बच्चों को बुलाकर “किडनैपिंग सीन का ऑडिशन” करवाता था। महिला ने बताया कि आर्य बच्चों से कहता था कि यह किसी एक्टिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है और उन्हें बस एक किडनैपिंग सीन निभाना है। पीड़िता के अनुसार, इसी बहाने वह बच्चों को अपने जाल में फंसा रहा था। यह पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच और तेज कर दी गई है।

CCTV कैमरों को ढक दिया था 

कुछ दिन पहले आरोपी ने हॉल में लगे CCTV कैमरों को यह कहते हुए ढक दिया था कि शूटिंग चल रही है। पीड़िता के मुताबिक, सभी को लगा कि उस दिन भी पहले की तरह किडनैपिंग सीन का ऑडिशन हो रहा है। लेकिन माहौल तब बिगड़ गया जब बच्चे अचानक रोने लगे और कुछ लोग वहां पहुचे। जब उनसे सवाल किया गया, तो रोहित ने कहा कि यह सिर्फ एक ऑडिशन है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

महिला ने किया ये बड़ा खुलासा

महिला ने यह भी बताया कि आरोपी के पास कुछ हथियार और पटाखे थे। उस वक्त हॉल के साथ-साथ आसपास के कमरों में भी इसी तरह की संदिग्ध गतिविधियाहो रही थीं। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच और सख्त कर दी है। आर्य को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने गोली मारी थी और बाद में चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आर्या एक स्कूल टीचर था। गुरुवार को उसने 19 लोगों को, जिनमें 17 बच्चे शामिल थे, अगवा कर लिया था और उन्हें मुंबई के पवई इलाके में बंधक बनाकर रखा था।

ऑडिशन पर बुलाया था 100 से ज्यादा बच्चे 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें