नगीना से सांसद और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को रविवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। वे कौशांबी जिले में कथित बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रयागराज एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और कानून-व्यवस्था की चिंता का हवाला देते हुए उन्हें सर्किट हाउस ले जाया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद के हाउस अरेस्ट के बाद प्रयागराज के करछना में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया और जमकर पत्थरबाजी की।