Get App

सांसद चंद्रशेखर आजाद हाउस अरेस्ट, प्रयागराज में रोके जाने पर बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

चंद्रशेखर आजाद के हाउस अरेस्ट के बाद प्रयागराज के करछना में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया और जमकर पत्थरबाजी की। विरोध में उनके समर्थकों ने धरना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। रिपोर्ट के मुताबिक, करछना क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और बसों पर पथराव किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 8:21 PM
सांसद चंद्रशेखर आजाद हाउस अरेस्ट, प्रयागराज में रोके जाने पर बवाल, जानें क्या है पूरा मामला
प्रयागराज में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया

नगीना से सांसद और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को रविवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। वे कौशांबी जिले में कथित बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रयागराज एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और कानून-व्यवस्था की चिंता का हवाला देते हुए उन्हें सर्किट हाउस ले जाया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद के हाउस अरेस्ट के बाद प्रयागराज के करछना में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया और जमकर पत्थरबाजी की।

इलाके में फैला तनाव

इसके विरोध में उनके समर्थकों ने धरना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। रिपोर्ट के मुताबिक, करछना क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और बसों पर पथराव किया। भदेवरा बाजार में कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीमों को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की भी खबर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें