Get App

National Herald Case: 'सोनिया-राहुल गांधी ने अपराध से कमाए 142 करोड़ रुपये'; नेशनल हेराल्ड मामले में ED का दावा

National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली की एक अदालत को बताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 142 करोड़ रुपये के "अपराध की आय" से लाभ हुआ है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से संबंधित संपत्तियां नवंबर 2023 में कुर्क की गई थीं। तब तक आरोपी अपराध की आय का आनंद ले रहे थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 21, 2025 पर 12:09 PM
National Herald Case: 'सोनिया-राहुल गांधी ने अपराध से कमाए 142 करोड़ रुपये'; नेशनल हेराल्ड मामले में ED का दावा
National Herald Case: ED ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का 'प्रथम दृष्टया' मामला बनता है

National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (21 मई) को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ प्रथम दृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है। ED ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 142 करोड़ रुपये के "अपराध की आय" से लाभ हुआ है। न्यूज 18 के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से संबंधित संपत्तियां नवंबर 2023 में कुर्क की गई थीं। तब तक आरोपी "अपराध की आय का आनंद ले रहे थे"।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ED ने विशेष जज विशाल गोग्ने के समक्ष दलील रखीं। मामले का संज्ञान लिया जाए या नहीं, इस बारे में शुरुआती दलील में प्रवर्तन निदेशालय ने यह बात कही। इस बीच, जज ने ईडी को निर्देश दिया कि मामले में अपने चार्जशीट की एक कॉपी वह भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी को दे जिनकी निजी शिकायत के आधार पर ईडी ने मौजूदा मामला दर्ज किया था।

स्वामी की 26 जून, 2014 में दाखिल एक निजी शिकायत पर मजिस्ट्रेटी अदालत द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद ईडी ने 2021 में अपनी जांच शुरू की थी। एजेंसी ने हाल में अपना चार्जशीट दायर किया था। एएसजी राजू ने कहा, "अपराध की आय में न केवल अनुसूचित अपराध से प्राप्त संपत्तियां शामिल हैं, बल्कि अपराध की आय से "संबंधित" कोई अन्य आपराधिक गतिविधि भी शामिल है।"

ED ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने "अपराध की आय" प्राप्त करने के दौरान ही नहीं, बल्कि इसे अपने पास रखने के दौरान भी मनी लॉन्ड्रिंग की। इसी के साथ प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का 'प्रथम दृष्टया' मामला बनता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें