National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (21 मई) को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ प्रथम दृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है। ED ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 142 करोड़ रुपये के "अपराध की आय" से लाभ हुआ है। न्यूज 18 के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से संबंधित संपत्तियां नवंबर 2023 में कुर्क की गई थीं। तब तक आरोपी "अपराध की आय का आनंद ले रहे थे"।