Get App

कांग्रेस में नहीं थम रही रार! सस्पेंशन नोटिस को नवजोत कौर सिद्धू ने किया खारिज...अध्यक्ष पर उठाए सवाल

नवजोत कौर सिद्धू का सस्पेंशन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती है। उन्होंने इस सस्पेंशन नोटिस की वैधता को भी मानने से इनकार कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:45 PM
कांग्रेस में नहीं थम रही रार! सस्पेंशन नोटिस को नवजोत कौर सिद्धू ने किया खारिज...अध्यक्ष पर उठाए सवाल
Navjot Kaur Sidhu : कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

पंजाब कांग्रेस में उठा तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने मंगलवार को जारी नोटिस को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह नोटिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा है, जिनकी उनके अनुसार “कोई विश्वसनीयता नहीं है।” नवजोत कौर सिद्धू का सस्पेंशन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती है। उन्होंने इस सस्पेंशन नोटिस की वैधता को भी मानने से इनकार कर दिया।

सस्पेंशन नोटिस को नवजोत कौर सिद्धू ने किया खारिज

उनका कहना है कि यह नोटिस पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने जारी किया है, जिनके खिलाफ वह पहले से ही कई आरोप और बातें उठाती रही हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, “स्टेट प्रेसिडेंट ने मुझे एक लीगल नोटिस भेजा है, लेकिन उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जुड़ी हूं। हमारी भी अपनी शर्तें हैं, क्योंकि हम भ्रष्ट लोगों का साथ नहीं दे सकते। कुछ लोग हैं जो कांग्रेस को नुकसान पहुँचा रहे हैं।” यह बात उन्होंने पटियाला में रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान कही।

पार्टी अध्यक्ष पर ही उठाए सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें