पंजाब कांग्रेस में उठा तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने मंगलवार को जारी नोटिस को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह नोटिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा है, जिनकी उनके अनुसार “कोई विश्वसनीयता नहीं है।” नवजोत कौर सिद्धू का सस्पेंशन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती है। उन्होंने इस सस्पेंशन नोटिस की वैधता को भी मानने से इनकार कर दिया।
