Delhi blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए "व्हाइट-कॉलर" आतंकी वित्तपोषण और कट्टरपंथी नेटवर्क की जांच और बढ़ा दी। इसके तहत जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में समन्वित छापेमारी की गई, जिसमें मेडिकल कॉलेज की पूर्व फैक्लटी मेंबर डॉ. शाहीन शाहिद के घर पर भी तलाशी ली गई। बता दें कि डॉ. शाहीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वे NIA की हिरासत में हैं।
