Get App

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 10 में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फर्नीचर गोदाम से निकल रहा धुएं का गुबार

Noida Fire News: नोएडा में सेक्टर-10 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में मौजूद फर्नीचर गोदाम में बुधवार (13 अगस्त) को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर-10 स्थित एमपीवी टॉवर के तीसरे फ्लोर पर बने फर्नीचर गोदाम में लगी थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 3:22 PM
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 10 में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फर्नीचर गोदाम से निकल रहा धुएं का गुबार
Noida Fire News: आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है

Noida Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-10 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में मौजूद फर्नीचर गोदाम में बुधवार (13 अगस्त) को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर-10 स्थित एमपीवी टॉवर के तीसरे फ्लोर पर बने फर्नीचर गोदाम में लगी थी। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बिल्डिंग से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए छह फायर टेंडर मौके पर भेजे गए हैं। दमकलकर्मी लगातार पानी और फोम का इस्तेमाल कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आसपास फर्नीचर की कई अन्य दुकानें और गोदाम होने के कारण आग फैलने का खतरा भी बना हुआ था। लेकिन समय रहते दमकलकर्मियों ने आग को सीमित दायरे में रोक लिया।

न्यूज 18 के मुताबिक, नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में सेक्टर-10 स्थित A-7 एम पीवी टॉवर के तीसरे फ्लोर पर बने कमर्शियल ऑफिस में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां और सीएफओ प्रदीप कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि एडवांस मशीनों की मदद से दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि आग लगने के तुरंत बाद गोदाम के कर्मचारियों और आसपास की दुकानों में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग में फर्नीचर और अन्य सामग्री को काफी नुकसान पहुंचा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें