Noida Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-10 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में मौजूद फर्नीचर गोदाम में बुधवार (13 अगस्त) को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर-10 स्थित एमपीवी टॉवर के तीसरे फ्लोर पर बने फर्नीचर गोदाम में लगी थी। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।