Noor Khan Airbase Strike : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान एयरफोर्स के नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया, जिससे वहां तबाही मच गई। भारत द्वारा ब्रह्मोस, हैमर और स्कैल्प मिसाइलों के ज़रिए पाकिस्तान के 10 एयरबेसों को निशाना बनाकर की गई जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई ने पाकिस्तान में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान को अपनी परमाणु रिएक्टर पर खतरा महसूस हुआ।