Get App

Maharashtra: Ola-Uber-Rapido ड्राइवरों की हड़ताल से महाराष्ट्र में ट्रैफिक ठप, आवागमन बाधित

Maharashtra: महाराष्ट्र में यात्रियों को आज यानी 9 अक्टूबर को आवागमन में बड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि Ola, Uber और Rapido का उपयोग करने वाले हजारों ऐप-आधारित टैक्सी और बाइक-टैक्सी चालक उचित वेतन और एग्रीगेटर प्लेटफार्मों के सख्त सरकारी नियमों की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 11:02 AM
Maharashtra: Ola-Uber-Rapido ड्राइवरों की हड़ताल से महाराष्ट्र में ट्रैफिक ठप, आवागमन बाधित
Maharashtra: Ola-Uber-Rapido ड्राइवरों की हड़ताल से महाराष्ट्र में ट्रैफिक ठप, आवागमन बाधित

Maharashtra: महाराष्ट्र में यात्रियों को आज यानी 9 अक्टूबर को आवागमन में बड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि Ola, Uber और Rapido का उपयोग करने वाले हजारों ऐप-आधारित टैक्सी और बाइक-टैक्सी चालक उचित वेतन और एग्रीगेटर प्लेटफार्मों के सख्त सरकारी नियमों की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल पर चले गए हैं।

मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और औरंगाबाद के ड्राइवरों ने गुरुवार को सेवाएं बंद रखने का संकल्प लिया है, तथा शोषणकारी ऐप प्रथाओं के खिलाफ "सरकार की निष्क्रियता" का विरोध किया है।

यूनियन की प्रमुख मांगों में एक तय और समान किराया प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा और बीमा लाभ, और ड्राइवरों के अकाउंट को मनमाने तरीके से बंद करने से सुरक्षा शामिल है। उन्होंने बाइक टैक्सियों पर भी अंकुश लगाने की मांग की है, क्योंकि उनका कहना है कि कैब ड्राइवरों के कमाई प्रभावित हो रही है।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि सरकार दो दिनों के भीतर एक नई एग्रीगेटर नीति की घोषणा करेगी। इस नीति में सर्ज प्राइसिंग को सीमित करने, ड्राइवरों के भुगतान को निश्चित करने और ऐप-आधारित ऑपरेटरों के बीच नियमों का पालन कराना शामिल होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें