Operation Sindoor Debate: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई) को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जैसे ही अपना भाषणा शुरू किया विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 'मेरे से निपट लो, PM आए तो और तकलीफ होगी...।'