Get App

Operation Sindoor Debate: "मेरे से निपट लो, PM आए तो और तकलीफ होगी..." 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अमित शाह और खड़गे के बीच नोंकझोक

Operation Sindoor Debate: राज्यसभा में बुधवार (30 जुलाई) को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। दरअसल, विपक्ष अमित शाह की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांग रहा था। लेकिन गृह मंत्री ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया। इसके बाद अमित शाह ने सबसे पहले सदन को 'ऑपरेशन महादेव' के बारे में जानकारी दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 8:13 PM
Operation Sindoor Debate: "मेरे से निपट लो, PM आए तो और तकलीफ होगी..." 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अमित शाह और खड़गे के बीच नोंकझोक
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रायरिटी देश की सुरक्षा नहीं है, राजनीति है

Operation Sindoor Debate: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई) को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जैसे ही अपना भाषणा शुरू किया विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 'मेरे से निपट लो, PM आए तो और तकलीफ होगी...।'

दरअसल, विपक्ष अमित शाह की जगह प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांग रहा था। लेकिन गृह मंत्री ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया। इसके बाद अमित शाह ने सबसे पहले सदन को 'ऑपरेशन महादेव' के बारे में जानकारी दी। 'ऑपरेशन महादेव' के तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "विपक्ष की मांग थी कि प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब दें। अगर प्रधानमंत्री संसद परिसर में मौजूद होने के बावजूद सदन में नहीं आते हैं, तो यह सदन का अपमान है।" विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री से जवाब की लगातार मांग किए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को बताया किया कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें