Stray Dogs Case: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (27 अक्टूबर) को आवारा कुत्तों के मामले में हलफनामा दाखिल नहीं करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जमकर फटकार लगाई। आवारा कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इससे देश की छवि विदेशों में खराब दिखाई जा रही है।
