Operation Sindoor in Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और उसने इसे खत्म करने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।"