Get App

"ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, बदलते भारत की तस्वीर है"; Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी, लोगों से की ये अपील

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 25, 2025 पर 12:06 PM
"ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, बदलते भारत की तस्वीर है"; Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी, लोगों से की ये अपील
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था

Operation Sindoor in Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और उसने इसे खत्म करने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।"

पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया और इसे भारत की बढ़ती ताकत एवं उद्देश्य की स्पष्टता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नए आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार किया है।"

उन्होंने सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सटीक हमलों को असाधारण बताकर उनकी प्रशंसा की। PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह 'ऑपरेशन' एक बार की सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह बदलते एवं दृढ़ संकल्पित भारत का प्रतिबिंब है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें