Get App

Operation Sindoor: पाकिस्तान से उधमपुर पर दागे गए तुर्की ड्रोन, भारतीय सेना के L70 और आकाशतीर ने ऐसे चटाई धूल

Operation Sindoor: तुर्की ड्रोन के विंग्स पर एक मैसेज लिखा हुआ है। इसके अलावा, उधमपुर की ओर भेजे गए और मार गिराए गए बाकी ड्रोन के टुकड़े भी देखने को मिले हैं। इससे साफ है कि पाकिस्तान ने उधमपुर को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2025 पर 10:58 PM
Operation Sindoor: पाकिस्तान से उधमपुर पर दागे गए तुर्की ड्रोन, भारतीय सेना के L70 और आकाशतीर ने ऐसे चटाई धूल
Operation Sindoor: पाकिस्तान से उधमपुर पर दागे गए तुर्की ड्रोन, भारतीय सेना के L70 और आकाशतीर ने ऐसे चटाई धूल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने बड़े ही जबरदस्त तरीके से मार गिराया। इस संघर्ष के दौरान दुश्मन देश ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया। उधमपुर में तुर्की के ड्रोन का मलबा मिला है। CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के UAV YIHA III का मलबा मिला है। इस UAV को भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पारंपरिक तोपों और वेपन सिस्टम के जरिए मार गिराया था।

तुर्की ड्रोन के विंग्स पर एक मैसेज लिखा हुआ है। इसके अलावा, उधमपुर की ओर भेजे गए और मार गिराए गए बाकी ड्रोन के टुकड़े भी देखने को मिले हैं। इससे साफ है कि पाकिस्तान ने उधमपुर को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

तुर्की के ड्रोन को धूल चटाने में भारतीय सेना की L70 गन सिस्टम ने बड़ी अहम भूमिका निभाई। भारतीय सेना की L70 तोप ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों तरह से खतरों को बेअसर करने में सक्षम है।

यह उधमपुर की सुरक्षा करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उधमपुर मिलिट्री स्टेशन पर कोई भी आक्रमण सफल न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें