ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने बड़े ही जबरदस्त तरीके से मार गिराया। इस संघर्ष के दौरान दुश्मन देश ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया। उधमपुर में तुर्की के ड्रोन का मलबा मिला है। CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के UAV YIHA III का मलबा मिला है। इस UAV को भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पारंपरिक तोपों और वेपन सिस्टम के जरिए मार गिराया था।