पहलगाम हमले में शामिल माने जा रहे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों के घरों को गुरुवार रात जम्मू और कश्मीर में तबाह कर दिया गया। सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों पर तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी घरों के अंदर पहले से रखे विस्फोटकों में धमाका हो गया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा ब्लॉक का आदिल हुसैन थोकर मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक है। पुलवामा जिले के त्राल के रहने वाले आसिफ शेख पर हमले की साजिश का हिस्सा होने का शक है।