Get App

Pahalgam Attack: लश्कर के दो आतंकियों के घर विस्फोट में तबाह, पहलगाम हमले में शामिल होने का शक

Pahalgam Terror Attack: आदिल हुसैन थोकर को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है और अनंतनाग पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई भी विशेष जानकारी देने पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा है। इस मामले में दो पाकिस्तानी नागरिकों को भी मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 3:09 PM
Pahalgam Attack: लश्कर के दो आतंकियों के घर विस्फोट में तबाह, पहलगाम हमले में शामिल होने का शक
Pahalgam Attack: लश्कर के दो आतंकियों के घर विस्फोट में तबाह, पहलगाम हमले में शामिल होने का शक

पहलगाम हमले में शामिल माने जा रहे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों के घरों को गुरुवार रात जम्मू और कश्मीर में तबाह कर दिया गया। सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों पर तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी घरों के अंदर पहले से रखे विस्फोटकों में धमाका हो गया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा ब्लॉक का आदिल हुसैन थोकर मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक है। पुलवामा जिले के त्राल के रहने वाले आसिफ शेख पर हमले की साजिश का हिस्सा होने का शक है।

आदिल हुसैन थोकर को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है और अनंतनाग पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई भी विशेष जानकारी देने पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा है। इस मामले में दो पाकिस्तानी नागरिकों को भी मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है।

कौन है आदिल हुसैन थोकर?

आदिल हुसैन थोकर कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी ट्रेनिंग हासिल की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें