भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा के लिए एक बड़े कूटनीतिक कदम की तैयारी कर रहा है, जिसमें जम्मू और कश्मीर में एक्टिव पाकिस्तानी आतंकी संगठनों पर फोकस किया जाएगा। यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका का अंतर्राष्ट्रीय मंच तक ले जाने की कोशिशें तेज कर दीं।