पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब सभी की निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी हैं, वो क्या एक्शन लेगी। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर लगातार एक के बाद हाई लेवल मीटिंग हुई हैं। मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे।