Get App

Pahalgam Attack: "आतंक की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया" पहलगाम आंतकी हमले के बाद पहली बार मंच से बोले PM मोदी

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे।" इसके बाद उन्होंने मंच पर हाथ जोड़कर और आंख बंद कर मौन धारण किया

Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 1:25 PM
Pahalgam Attack: "आतंक की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया" पहलगाम आंतकी हमले के बाद पहली बार मंच से बोले PM मोदी
Pahalgam Attack: "आतंक की बची कुची जमीन को मिट्टी में मिलान का समय आ गया" पहलगाम आंतकी हमले के बाद पहली बार मंच से बोले PM मोदी

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदमों की घोषणा की और सिंधु नदी के जल बंटवारे को नियंत्रित करने वाली सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया। इसके एक दिन बाद राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों के प्रति मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे।" इसके बाद उन्होंने मंच पर हाथ जोड़कर और आंख बंद कर मौन धारण किया।

पहलगाम हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कैसे “आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या की, और भारत पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।”

पहलगाम की घटना के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस घटना को अंजाम देने वाले षड्यंत्रकारियों और आतंकवादियों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें