जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदमों की घोषणा की और सिंधु नदी के जल बंटवारे को नियंत्रित करने वाली सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया। इसके एक दिन बाद राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों के प्रति मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।