Kashmir Pahalgam Terror Attack: भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण यानी लाइव कवरेज नहीं करने की एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार ने शनिवार (26 अप्रैल) को मीडिया से रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण करने से बचने को कहा। साथ ही कहा कि इस तरह की सूचना देने से जाने अनजाने में शत्रुतापूर्ण तत्वों यानी पाकिस्तान को मदद मिल सकती है।