Get App

Pahalgam Attack: 'डिफेंस ऑपरेशन और आर्मी मूवमेंट की LIVE कवरेज से बचें', भारत सरकार ने न्यूज चैनलों को जारी की एडवाइजरी

Pahalgam Terror Attack: सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि सुरक्षा बलों की मूवमेंट या सुरक्षा संबंधी अभियानों का सीधा प्रसारण यानी लाइव वीडियो जारी न करें। ये निर्देश न्यूज चैनल, समाचार एजेंसी और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए जारी किए गए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 5:01 PM
Pahalgam Attack: 'डिफेंस ऑपरेशन और आर्मी मूवमेंट की LIVE कवरेज से बचें', भारत सरकार ने न्यूज चैनलों को जारी की एडवाइजरी
Kashmir Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है

Kashmir Pahalgam Terror Attack: भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण यानी लाइव कवरेज नहीं करने की एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार ने शनिवार (26 अप्रैल) को मीडिया से रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण करने से बचने को कहा। साथ ही कहा कि इस तरह की सूचना देने से जाने अनजाने में शत्रुतापूर्ण तत्वों यानी पाकिस्तान को मदद मिल सकती है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद रक्षा मामलों पर रिपोर्टिंग के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी मीडिया मंचों, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय पूरी जिम्मेदारी से काम लें और मौजूदा कानूनों और नियमों का कड़ाई से पालन करें।"

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि संवेदनशील जानकारी का समय से पहले खुलासा करने से अनजाने में शत्रुतापूर्ण तत्वों को मदद मिल सकती है। साथ ही डिफेंस ऑपरेशन प्रभावशीलता तथा कर्मियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें