Get App

Pahalgam Attack: भारत का पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक, पड़ोसी देश से आयात पर पूरी तरह लगाई रोक

Pahalgam terror attack: कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, विदेश व्यापार नीति (Foreign Trade Policy) 2023 में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत अगले आदेश तक पाकिस्तान से सीधे या परोक्ष रूप से किसी भी प्रकार का आयात या ट्रांजिट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 03, 2025 पर 1:21 PM
Pahalgam Attack: भारत का पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक, पड़ोसी देश से आयात पर पूरी तरह लगाई रोक
Pahalgam terror attack: DGFT ने साफ किया कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है

Pahalgam terror attack: भारत सरकार ने पाकिस्तान से किसी भी तरह के वस्तुओं के इंपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, विदेश व्यापार नीति (Foreign Trade Policy) 2023 में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत अगले आदेश तक पाकिस्तान से सीधे या परोक्ष रूप से किसी भी प्रकार का आयात या ट्रांजिट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

डायरोक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने साऱ किया कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। इस प्रतिबंध से किसी भी तरह के छूट के लिए भारत सरकार से मंजूरी लेने की जरूरत होगी।

FTP में "पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध" शीर्षक के साथ प्रावधान जोड़ते हुए कहा गया है, "पाकिस्तान से आयात या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या किसी अन्य प्रकार से अनुमत हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।"

22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के पास बैसरान घाटी में आतंकवादियों ने बर्बर हमला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई, इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस घटना ने पूरे देश में रोष की लहर पैदा कर दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें