Pakistan News: दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक फ्लाइट को बुधवार (21 मई) को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था। जब शुरुआत में पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, तब उसने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हवा में बहुत तेज झटके लगने का शिकार हुई फ्लाइट 6E2142 के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जा रही है।