Get App

Pakistan News: जानिए पाकिस्तान पर भारत के एक्शन और रिएक्शन की 10 सबसे बड़ी बातें

Pakistan news: सरकार की एजेंसियां और थिंक टैंक पाकिस्तान पर इंडिया के एक्शन-रिएक्शन का विश्लेषण करेंगे। इसके हर पहलू का आकलन होगा। लेकिन, इस पूरे मामले से ऐसी 10 बातें निकलकर सामने आई हैं, जिनको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 12, 2025 पर 10:45 AM
Pakistan News: जानिए पाकिस्तान पर भारत के एक्शन और रिएक्शन की 10 सबसे बड़ी बातें
यह साफ हो गया कि स्ट्रॉन्ग इकोनॉमी किसी देश की सबसे बड़ी हथियार की तरह है।

आपरेशन सिंदूर और उसके बाद के चार दिनों में जो हुआ उसकी चर्चा लंबे समय तक जारी रहेगी। सरकार की एजेंसियां हर पहलू से इंडिया के एक्शन और रिएक्शन का विश्लेषण करेंगी। इनमें सामरिक, राजनीतिक और आर्थिक पहलू शामिल होंगे। सरकार विश्लेषण के नतीजों से अपनी आगे की पॉलिसी में बदलाव करेगी। हर लड़ाई में एक पक्ष को ज्यादा तो दूसरे को कम नुकसान होता है। यह टकराव भी इससे अलग नहीं है। लेकिन, इस कनफ्लिक्ट ने हमें 10 बड़ी बातें सिखाई हैं।

1. पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता

10 मई की शाम भारत की तरफ से सीजफायर (ceasefire) के आधिकारिक ऐलान के बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत पर हमलें शुरू कर दिए, उससे यह पक्का हो गया है कि पाकिस्तान पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। अब यह बात हर भारतीय समझ चुका है।

2. भारत की सैन्य ताकत का पाकिस्तान से मुकाबला नहीं

भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद जिस तरह के जवाबी हमलें किए, उससे साफ हो गया है कि इंडिया के रक्षा बलों की क्षमता की तुलना पाकिस्तान की सेना से नहीं की जा सकती। भारत ने प्लान के मुताबिक, शुरुआत में पाक के सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया। उकसाने के बावजूद उसने सिर्फ पाक के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। उसने पाकिस्तान के आम नागरिकों पर हमला नहीं किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें