आपरेशन सिंदूर और उसके बाद के चार दिनों में जो हुआ उसकी चर्चा लंबे समय तक जारी रहेगी। सरकार की एजेंसियां हर पहलू से इंडिया के एक्शन और रिएक्शन का विश्लेषण करेंगी। इनमें सामरिक, राजनीतिक और आर्थिक पहलू शामिल होंगे। सरकार विश्लेषण के नतीजों से अपनी आगे की पॉलिसी में बदलाव करेगी। हर लड़ाई में एक पक्ष को ज्यादा तो दूसरे को कम नुकसान होता है। यह टकराव भी इससे अलग नहीं है। लेकिन, इस कनफ्लिक्ट ने हमें 10 बड़ी बातें सिखाई हैं।