Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (30 मई) को कहा कि भारत के पास 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान को चार अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करने की क्षमता थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की सैन्य शक्ति का केवल "वार्म-अप" था। इस दौरान रक्षा मंत्री ने पड़ोसी देश को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के हक में यही बात होगी कि वह अपनी जमीन पर चल रही आतंकवाद की नर्सरी को अपने हाथों से उखाड़ फेंके। इसकी शुरुआत उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को भारत के हाथों में सौंपने से करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दोनों न केवल भारत में 'मोस्ट वांटेड टेररिस्ट' की सूची में हैं बल्कि ये UN की नामित आतंकवादी की लिस्ट में भी हैं।
