Get App

Pakistani Spy: पंजाब में पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार, 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ISI को सेना की जानकारी देने का आरोप

Pakistani Spy Arrested: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में गगनदीप सिंह उर्फ गगन को तरनतारन से गिरफ्तार किया है। गगन पर भारत की सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान की ISI के संपर्क में था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 10:56 AM
Pakistani Spy: पंजाब में पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार, 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ISI को सेना की जानकारी देने का आरोप
Pakistani Spy Arrested: आरोपी पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI को गोपनीय जानकारी शेयर कर रहा था

Operation Sindoor News: पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार (3 जून) को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सेना की गतिविधियों के बारे में जानकारी शेयर करने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में गगनदीप सिंह उर्फ गगन को तरनतारन से गिरफ्तार किया है। गगन पर भारत की सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान की ISI के संपर्क में था। वह पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी को गोपनीय जानकारी शेयर कर रहा था। यादव ने आगे कहा कि सिंह ने सेना की तैनाती और रणनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी का खुलासा किया।

पंजाब के डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट किया, "काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए @TarnTaranPolice ने एक संयुक्त अभियान में मोहल्ला रोडूपुर, गली नज़र सिंह वाली तरनतारन के निवासी गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन को गिरफ्तार किया।"

पोस्ट में आगे कहा गया, गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI और गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें