Operation Sindoor News: पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार (3 जून) को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सेना की गतिविधियों के बारे में जानकारी शेयर करने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में गगनदीप सिंह उर्फ गगन को तरनतारन से गिरफ्तार किया है। गगन पर भारत की सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है।