Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का AQI सोमवार सुबह भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6:05 बजे दिल्ली का संयुक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक 324 दर्ज किया गया। हवा की स्पीड स्लो होने के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में मौजूद है, जिससे हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। रविवार को भी दिल्ली का AQI 366 था। इसके साथ ही तीन निगरानी स्टेशनों ने 400 से ऊपर 'गंभीर' स्तर दर्ज किया था।
