बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव प्रचार लगातार तेज़ हो रहा है। इसी बीच बयानबाजी भी लगातार गर्माती जा रही है। सोमवार (3 नवंबर) को BJP सांसद व भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा। बीते दिन रविवार को राहुल गांधी का मछली पकड़ने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस पर चुटकी लेते हुए रवि किशन ने कहा , "राहुल गांधी के हाथ जितनी मछली लगी है, उससे कम ही वोट उन्हें मिलेगा। उनका स्विमिंग का अंदाज अच्छा है, लेकिन हम वोट पकड़ रहे हैं और वो मछली पकड़ रहे हैं।"
