President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के केरल दौरे के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रमादोम स्टेडियम में राष्ट्रपति को ले जाने वाला हेलिकॉप्टर जैसे ही उतरा, हेलीपैड के टारमैक का एक हिस्सा नीचे धंस गया और गड्ढा हो गया। तुरंत मौके पर मौजूद पुलिस और दमकल विभाग के जवानों ने हेलिकॉप्टर को धंसने वाली जगह से धक्का देकर बाहर निकाला। बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू अब राजभवन से सबरीमाला मंदिर के दर्शन के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो चुकी हैं।