Infosys share price : H1B वीजा नियमों में राहत और US ट्रेड डील की उम्मीद से IT सेक्टर आज पूरे रफ्तार में है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस पर बाजार का आज खास फोकस है और ये निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। फिलहाल 2.40 बजे के आसपास इंफोसिस का शेयर 63.20 रुपए यानी 4.29 फीसदी की बढ़त के साथ 1536 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 1,546 रुपए है।
