Get App

Infosys share price : तीन पॉजिटिव खबरों के दम पर राकेट बना इंफोसिस का शेयर, निफ्टी के टॉप गेनर्स में हुआ शामिल

Infosys share : इंफोसिस में तेजी की एक और वजह ट्रंप प्रशासन द्वारा H1B वीजा नियमों में रियायत दिया जाना है। जो पहले से ही H1B वीजा पर हैं उन्हें छूट रहेगी। इसके अलावा F-1 वीजा वाले छात्रों को भी 1 लाख डॉलर के वीज़ा फीस से छूट होगी। L-1 के तहत कंपनी के अंदर ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों और मौजूदा H-1B वीजा होल्डर्स को रिन्यूअल या विस्तार पर भी वीज़ा फीस नहीं चुकानी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 2:44 PM
Infosys share price : तीन पॉजिटिव खबरों के दम पर राकेट बना इंफोसिस का शेयर, निफ्टी के टॉप गेनर्स में हुआ शामिल
Infosys share : PM मोदी ने कहा है कि दो महान लोकतंत्र दुनिया को रोशनी दिखाएंगे। ट्रंप की दिवाली बधाई से BULLs का जोश हाई है

Infosys share price : H1B वीजा नियमों में राहत और US ट्रेड डील की उम्मीद से IT सेक्टर आज पूरे रफ्तार में है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस पर बाजार का आज खास फोकस है और ये निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। फिलहाल 2.40 बजे के आसपास इंफोसिस का शेयर 63.20 रुपए यानी 4.29 फीसदी की बढ़त के साथ 1536 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 1,546 रुपए है।

यह शेयर आज बाजार की रडार पर क्यों है ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि प्रोमोटर्स का बायबैक में हिस्सा नहीं लेने का इरादा है। प्रोमोटर्स के हिस्सा नहीं लेने से बायबैक रेश्यो बेहतर होगा। 1800 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 10 करोड़ शेयर बायबैक होंगे।

कंपनी में प्रोमोटर की मौजूदा हिस्सेदारी 14.3 फीसदी है। 2.41 फीसदी इक्विटी के लिए बायबैक लाया जा रहा है। इस बायबैक में प्रोमोटर्स के हिस्सा नहीं लेने से बायबैक रेश्यो बेहतर होगा। इस खबर के चलते आज इस शेयर में तेजी आई है।

ट्रंप प्रशासन ने H1B वीजा नियमों में रियायत दी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें