Get App

विवादों के बीच ज्योति सिंह का करवा चौथ वीडियो वायरल, पवन सिंह की आवाज में बजा दर्दभरा गाना

Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। करवा चौथ पर ज्योति ने अकेले पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया, वहीं बाद में प्रशांत किशोर से मुलाकात कर न्याय की बात कही। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 8:44 AM
विवादों के बीच ज्योति सिंह का करवा चौथ वीडियो वायरल, पवन सिंह की आवाज में बजा दर्दभरा गाना
Jyoti Singh: करवा चौथ के अगले दिन, ज्योति सिंह ने जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की।

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। करवा चौथ के मौके पर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अकेले पूजा करती नजर आईं। लाल जोड़े में सजी-संवरी ज्योति ने पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत रखा और चांद देखने के बाद खुद ही जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा। वीडियो के बैकग्राउंड में पवन सिंह की ही आवाज में एक भावुक भोजपुरी गाना बज रहा था— “पल-पल पहाड़ नियन लागे समइया, जियरा रहेला ए पिया तोहरा बिना हमर जिंदगी उदास...”। कैप्शन में उन्होंने लिखा— “पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से यही दुआ है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने।”

विवादों के बीच भी निभाया पत्नी धर्म

पवन सिंह से चल रहे मतभेदों के बावजूद ज्योति सिंह ने करवा चौथ पर अपने नाम के साथ पति का नाम लिखते हुए शुभकामनाएं दीं। सुबह पोस्ट की गई तस्वीर में वे हाथ जोड़कर खड़ी दिखीं और लिखा— “सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।” इस तस्वीर में भी उनके नाम के बाद ‘पवन सिंह’ लिखा गया था, जो ये दिखाता है कि विवादों के बावजूद उन्होंने पत्नी का धर्म निभाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें