कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने 4 सितंबर को जीएसटी में कमी का फायदों के बारे में बताया। नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जीएसटी में कमी से इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी। निवेश बढ़ेगा और नौकरियों के नए मौके पैदा होंगे। जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू होने जा रहे हैं। 3 सितंबर को जीएसी काउंसिल ने चार की जगह जीएसटी के सिर्फ स्लैब के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इससे कई चीजों पर टैक्स काफी घट जाएगा।