Get App

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा ‘युवाओं को सशक्त बना रहा है रोजगार मेला’

Rozgar Mela: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश भर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम का 16वां संस्करण राष्ट्रव्यापी 47 स्थानों पर आयोजित किया गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 3:29 PM
Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा ‘युवाओं को सशक्त बना रहा है रोजगार मेला’
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि हमारा नारा है 'बिना पर्ची बिना खर्ची’

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विभिन्न सरकारी विभागों में नए भर्ती हुए युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे। ‘रोजगार मेला’ नाम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पहल के तहत लाखों युवाओं को रोजगार मिला है और वे राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा नारा है ‘बिना पर्ची बिना खर्ची’। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिला है और वे राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। कुछ राष्ट्र की रक्षा करेंगे, कुछ ‘मदद के योद्धा' होंगे और कई अन्य राष्ट्र के औद्योगिक विकास को बढ़ाएंगे।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आपके विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन सभी का लक्ष्य एक ही है 'राष्ट्र की सेवा'। हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। देश ने पिछले 11 वर्षों में हर क्षेत्र में प्रगति की है।'

क्या है रोजगार मेला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें