केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ महीने पहले उनसे संपर्क किया था और GST में सुधार के तरीकों पर विचार करने को कहा था। नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री के लाल किले से स्वतंत्रता दिवस भाषण में GST सुधारों की घोषणा करने से पहले ही वे इस विषय पर उनसे चर्चा शुरू कर चुके थे।