PM Modi Jammu-Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (6 जून) को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे 'आर्च ब्रिज' चिनाब रेल पुल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जम्मू-कश्मीर के कटरा तथा श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कटरा में प्रधानमंत्री मोदी 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कटरा में ही प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर है। चिनाब पुल को वास्तुशिल्प की बेमिसाल कृति बताते हुए बयान में कहा गया कि यह नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर है। यह 1,315 मीटर लंबा 'स्टील आर्च ब्रिज' है जिसे भूकंप और हवा की हर स्थिति का सामना करने की दृष्टि से तैयार किया गया है।