GST में हुए बड़े बदलाव की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हमने जीएसटी पर जो वादा किया था, वो पूरा कर दिया है। PM मोदी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ दिल्ली में अपने आवास पर मुलाकात की और इस दौरान उन्हें संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि समय पर बदलाव के बिना, हम अपने देश को आज की वैश्विक परिस्थितियों में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। मैंने इसी बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार बहुत जरूरी हैं। मैंने देशवासियों से ये वादा भी किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की डबल बौछार होगी।