Get App

PM मोदी ने ट्रंप को दिवाली की बधाई पर दिया धन्यवाद, कहा- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं दोनों देश, रूसी तेल खरीद पर सस्पेंस बरकरार!

PM Modi Thanks Trump: पीएम मोदी ने X पर लिखा कि दोनों देशों के लोकतंत्र 'दुनिया की आशा को रोशन करते और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 10:45 AM
PM मोदी ने ट्रंप को दिवाली की बधाई पर दिया धन्यवाद, कहा- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं दोनों देश, रूसी तेल खरीद पर सस्पेंस बरकरार!
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने फिर कहा कि उन्होंने मोदी जी से बात की है और 'भारत रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा। पीएम मोदी ने X पर लिखा कि दोनों देशों के लोकतंत्र 'दुनिया को रोशन करते रहें' और 'हर रूप के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें।' पीएम मोदी का यह मैसेज ऐसे समय में आया है जब ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना कम कर देगा।

ट्रंप ने फिर दोहराया रूसी तेल न खरीदने वाला दावा

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने फिर कहा कि उन्होंने मोदी जी से बात की है और 'भारत रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा।' उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी भी मेरी तरह चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो। उन्होंने रूसी तेल की खरीद बहुत कम कर दी है, और वे इसे और कम करते रहेंगे।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें